प्रयागराज: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपात्रो चयन किए जाने मामला गरमाने लगाहै। सोमवार को अभ्यर्थियों ने युवा मंच के बैनर तले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया। मांग की गई कि अपात्रो का चयन निरस्त करते हुए प्रतीक्षा सूची जारी की जाए और चयन से वंचित रह गए पात्र अभ्यर्थियों को चयनित किया जाए युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करने पहुंची अभ्यर्थियों का कहना है कि हिंदी विषय में अपातत्रो का बड़ी संख्या में चयन हुआ है । अर्हता ना होने के बावजूद सैकड़ों अपात्र अभ्यर्थियों ने परीक्षा का फॉर्म भर दिया था और उनका चयन भी हो गया है।
121