प्रयागराज: युवा मंच समेत कई संगठनों के संयुक्त आवाहन पर शनिवार को आयोजित यूपी बेरोजगारी दिवस ट्विटर पर छाया रहा। प्रतियोगियों ने दावा किया कि योगी सरकार दो मुद्दे पर शाम 5:00 बजे तक 1000000 से अधिक ट्वीट किए गए। इस दौरान हुए वर्चुअल संवाद में प्रदेश सरकार प्रतियोगी के निशाने पर रही। प्रदेश स्तर पर हुए इस आंदोलन के तहत प्रयागराज के युवा मंच के कार्यकर्ताओं एवं अन्य प्रतियोगी छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया।
युवा मंच की ओर से आयोजित वर्चुअल संवाद में 181 वुमन हेल्पलाइन की रेनू शर्मा जी और खुशबू ने अपनी पीड़ा को बताते हुए कहा कि जहां एक तरफ योगी सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है वही वूमेन हेल्पलाइन की महिलाओं से रोजगार छीनने का काम किया और महीनों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया।
युवा मंच के संयोजक राजेश शासन ने दावा किया कि तमाम विभागों में 50 से 70 फ़ीसदी या इससे अधिक पद खाली है। पिछली सरकार तक की भर्तियां आधार में है। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने आरोप लगाए की शिक्षा विभाग से लेकर तमाम विभागों में लाखों पदों को ही खत्म कर दिया इसके बावजूद अब भी पांच लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं जिन्हें भरने की सरकार की योजना नहीं है।