लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षाओं का आयोजन अगस्त के प्रथम सप्ताह में करेगा। परीक्षा में लगभग 60000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। क्षेत्रीय समन्वयक डॉक्टर निरंजलि सिन्हा ने बताया कि छात्रों की सहूलियत के लिए एक विषय के सभी प्रश्न पत्रों को एक पेपर में समाहित किया जाएगा। सभी प्रश्न पत्र बहुविकल्पी होंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के छात्रों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी।
155
previous post