मंझनपुर। :नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को दोआबा के शिक्षामित्रों ने सपरिवार उपवास रखा। परिवार के साथ तख्ती लिए हुए फोटो खिंचवाकर सोशल साइटों पर पोस्ट की। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात सीएम योगी तक पहुंचाने का प्रयास किया। संगठन ने चेताया कि मांग पूरी नहीं की गई तो बेमियादी आंदोलन शुरू किया जाएगा।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विस चुनाव के दौरान जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें शामिल वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया है। कहा गया था कि शिक्षामित्रों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा लेकिन, सालों गुजरने के बाद भी किसी ने शिक्षामित्रों का दर्द समझना ठीक नहीं समझा। शिक्षामित्र आर्थिक तंगी का शिकार हैं। उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। शिक्षक का दर्जा छोड़िये मानदेय तक नहीं बढ़ाया जा रहा है। इन्हीं तमाम समस्याओं और मांगों को लेकर सोमवार को शिक्षामित्रों ने परिवार सहित उपवास रखा। परिवार के साथ तख्ती लिए हुए फोटो खिंचवाई। इस तख्ती में उनकी मांगें लिखी हुई थीं। बाद में फोटो फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर आदि पर अपलोड की। जिलाध्यक्ष का साफ कहना है कि सरकार इसी तरह वादाखिलाफी करती रही तो परिणाम ठीक नहीं होगा। कोरोना काल के बाद शिक्षामित्र सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। उधर, सोमवार को पूरे दिन सोशल साइटें शिक्षामित्रों की पोस्ट से पटी रहीं। लोगों ने शिक्षामित्रों की पोस्ट पर खूब टिप्पणी भी की। किसी ने सरकार को दोषी ठहराया तो किसी ने अदालत का मामला बताकर सरकार का बचाव किया। ये सिलसिला दिनभर चलता रहा।
163
previous post