प्रयागराज: शिक्षा रोजगार अधिकारी और जन स्वास्थ्य अधिकारी मोहन को गति देने के लिए रविवार को दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से बैठक का आयोजन किया गया नौजवान भारत सभा की केंद्रीय समिति की सदस्य प्रसेन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति को पारित कर देसी विदेशी पूंजीपतियों के हाथों शिक्षक की लूट को कानूनी जामा पहना दीया है। बैठक के दौरान रिक्त पदों को भरने, नई शिक्षा नीति को रद्द करने, आबादी के अनुपात में चिकित्सकों की भर्ती करने, कोविड-19 के दौरान हर परिवार के लिए समुचित आहार की व्यवस्था करने की मांग पर व्यापक मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें अभिनाश निशू मित्र सेन रमेश सुरेश रवि अनुरोध अंजलि शिवा धर्मराज आदि शामिल रहे।
122