लखनऊ: ीच्च शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को एक बैठक में नए राज्य विश्वविद्यालयों के संचालन, राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण और निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और एसीएस एसपी गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।प्रस्तुतीकरण देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कोरोना के चलते बदली परिस्थितियों व भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रम में नर्सिंग, फॉर्मेसी और बायो केमिस्ट्री को शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग ने कहा कि कहा कि सहारनपुर, आजमगढ़ तथा अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि विश्वविद्यालयों के भवन निर्माण कार्य इसी माह शुरू हो जाएंगे।
96