प्रयागराज: राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों दिए गए निर्देश के तहत प्रयागराज के सभी बाजार एवं दुकाने सोमवार 21 जून से रात 9:00 बजे तक खुल सकेंगे। कोरोना अनलॉक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी रविवार को स्थानीय गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी संजय कुमार कुश्ती में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7:00 से 9:00 तक बाजार खोलने की गाइड लइन जारी की। स्थानीय स्तर पर प्रदेश की गाइडलाइंस को स्वीकार किया गया है उधर जिले में शराब की दुकाने नई गाइडलाइंस के अनुसार सुबह 10:00 बजे से 9:00 बजे तक खुलेंगे। दरअसल शराब की दुकानों को लेकर आबकारी विभाग की अपनी गाइडलाइंस होती है अभी तक जिले में अन्य दुकान शाम 7:00 बजे तक ही खुल रही थी। जैकी शराब की दुकानों के बंद होने का समय रात 8:00 बजे था अब बदले हुए समय के अनुसार शराब की दुकानें भी रात 9:00 बजे तक खुल सकेंगे। वहीं स्कूलों को लेट कर कहा गया है कि वहां ऑनलाइन कक्षाओं का ही संचालन होगा।
118