प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या-50 के तहत निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती में काफी आवेदकों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। भर्ती के लिए कुल एक लाख 13 हजार आवेदन हुए हैं। इसमें 2500 के लगभग आवेदन अपूर्ण मिले थे। इन अभ्यर्थियों ने कालेज, विषय, उम्र का ब्योरा ठीक से नहीं भरा है। उन्हें परीक्षा में शामिल करना है या नहीं, यह आयोग की बैठक में तय होगा।लेकिन, बैठक नहीं हुई है। उन्होंने जल्द स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत 49 विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पद की भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए 13 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिए गए। मानक के अनुरूप आवेदन न करने वालों को लेकर आयोग ने कोई निर्णय नहीं लिया है। आयोग की बैठक में अपूर्ण फार्मों पर चर्चा करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अभ्यर्थी चाहते हैं कि आयोग जल्द निर्णय लेकर स्थिति स्पष्ट कर दे।
154