लखनऊ:यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईएससी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं कब और किस पैटर्न पर होंगी। ये तय है कि अगर हाईस्कूल की तरह 12 वीं की परीक्षाएं स्थगित नहीं होती हैं तो परीक्षा पैटर्न बदला होगा। जिसमें सवालों की संख्या कम होने के साथ ही एमसीक्यू आधारित प्रश्न पत्र हो सकते हैं। परीक्षार्थियों को मिलने वाले समय में भी कटौती हो सकती है। 12वीं की परीक्षा कैसे भी हो लेकिन ये साफ है कि बोर्ड परीक्षा से पहले 12 वीं के सभी छात्र-छात्राओं को प्री-बोर्ड परीक्षा से गुजरना होगा। प्राइवेट स्कूल इसके पीछे तर्क देते हैं कि बदले हुए पैटर्न से छात्रों को परिचित कराने के लिए प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जरूरी है। अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के साथ ही तमाम स्कूलों ने ऑनलाइन प्री-बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
प्री-बोर्ड की अधिकांश स्कूल में तैयारी
एसकेडी अकादमी, सेंट जोसफ स्कूल, वरदान इंटरनेशनल अकादमी, ब्राइटलैण्ड समेत तमाम स्कूल प्री-बोर्ड की तैयारी में हैं। अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्री-बोर्ड बदले हुए पैटर्न को समझने के लिए जरूरी है। एसकेडी अकादमी निदेशक मनीष सिंह ने कहा छात्रों की परीक्षा तैयारी मूल्यांकन के लिए प्री-बोर्ड कराया जाएगा। वरदान इंटरनेशनल की प्रधानाचार्या ऋचा खन्ना ने कहा कि बदले प्रश्नपत्र को समझने के लिए मॉक टेस्ट जरूरी है।
छात्र बोले:
अगर 12 वीं का पैटर्न बदलता है तो उसे जानने के लिए मॉक टेस्ट या प्री-बोर्ड की जरूरी है। जिससे हम लोगों को पता चल सकेगा कि परीक्षा कैसी होगी
शुभम कला वर्ग
हमारी परीक्षा की तैयारी पहले से ही चल रही है। ऐसे में मॉडल पेपर हल करने को मिल जाता है तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा।
रिजा हसन, कॉमर्स वर्ग
इस साल शुरू से ही असमंजस की स्थिति है कि बोर्ड परीक्षा कैसी होगी। कितने सवाल हल करने होंगे। कुछ नहीं पता लेकिन प्री-बोर्ड आवश्यक है।
प्रकाश चौरसिया, विज्ञान वर्ग
बोर्ड से पहले अगर प्री-बोर्ड परीक्षा हो जाती है तो अपनी तैयारियों का आकलन कर सकेंगे। इससे बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।
प्रियांशी शुक्ला, पीसीएम वर्ग
काउंसलर की बात
छात्र प्री-बोर्ड को परीक्षा न समझें। इंटर की परीक्षा से पहले अगर प्री-बोर्ड या मॉडल पेपर हल कराएं जाते हैं तो यह परीक्षार्थियों के लिए बेहतर है। छात्रों को चाहिए कि प्री-बोर्ड का तनाव परीक्षा की तरह न लें। सिर्फ इतना समझें कि बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसा होगा यह आपको बताया जा रहा है।
(धीरेन्द्र मिश्र, उप प्रधानाचार्य, जुबिली कॉलेज)