वाराणसी: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा के लिए रविवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने इस स्मार्ट सिटी के तहत सवारे जा रहे प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया।
साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सवंर रहे प्राथमिक विद्यालय राजघाट में भूमि पूजन किया। दो करोड़ की लागत से 10 विवाह क्षेत्र में तैयार हो रहे विद्यालय में आने वाले पर्यटकों को काशी को निहारने का मौका मिलेगा। कायाकल्प के बाद यह विद्यालय आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनेगा। भूमि पूजन में पर्यटन राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी एवं बीएसए राकेश सिंह मौजूद रहे। जिसके बाद डॉक्टर सतीश त्रिवेदी स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार हुए मछोदरी प्राथमिक विद्यालय पहुंची और वहां कराए जा रहे कार्यो का जायजा । 14 करोड़ की लागत तैयार इस विद्यालय में अब बच्चों को कक्षा 8 तक की शिक्षा दी जाएगी।
जिले में तैयार होगा स्कूल कांप्लेक्स
बेसिक शिक्षा विभाग के विकास कार्यों के निरीक्षण के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने बीएसए कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि भविष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जिले में स्कूल काम प्लेस बनाया जाएगा। जहां बच्चों को कक्षा से 12 तक की शिक्षा मिल सकेगी। जल्द ही विभाग में समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं शिक्षकों को बेहतर शिक्षण पद्धति की जानकारी देने के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें अलग-अलग राज्यों से शिक्षक हिस्सा लेंगे।