प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2016 में विज्ञापित टीजीटी जीव विज्ञान की परीक्षा 30 जुलाई को कराने का निर्णय लिया है। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 2016 में विज्ञापित टीजीटी के पदों को पूर्व में यूपी बोर्ड की सिफारिश की बाद में निरस्त कर दिया गया था। इस संबंध में राजबहादुर व अन्य की याचिका पर हाईकोर्ट की 13 जनवरी 2020 के आदेश के बाद चयन बोर्ड मी विज्ञापित टीजीटी जीव विज्ञान की विज्ञापन को मान्य करते हुए परीक्षा कराने का निश्चय किया है। टीजीटी जीव विज्ञान का विज्ञापन निरस्त आने के बाद अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेश में आंदोलन किया था।
131