प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा 2021 को अगस्त के बजाए सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित कराने के लिए प्रतियोगी छात्रों ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान डिप्टो सीएम ने छात्रों के प्रस्ताव पर विचार कर जल्द निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री को छात्रों ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हुईं हैं। कहा, किसी भी परीक्षा के आयोजन में परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद कम से कम दो महीने का अंतराल अवश्य मिलना चाहिए। प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान और अनिल उपाध्याय ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सहानुभूतिपूर्बवक्क विचार कर अतिशीघ्र निर्णय लिया जाएगा टीजीटी-पीजीटी-2016 कला के अंतिम परिणाम के लिए कहा कि इस मामले में काफी विलंब हो चुका है और इस संबंध में शासन द्वारा आवश्यक निर्देश अतिशीघ्र जारी किए जाएंगे।
108