लखनऊ: पुलिस में दरोगा बनने के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अब तक की सबसे लंबी चली आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। कोरोना काल के कारण आवेदन भरने की तिथि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में दो बार बढ़ाई।
1 अप्रैल से शुरू हुआ आवेदन प्रक्रिया 15 जून तक चली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश निरीक्षक नागरिक पुलिस के 9027 पद, प्लाटून कमांडर किस 484 पद और अग्निशमन अधिकारी दुखती के 23 पदों के लिए अब तक 1500000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।