दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षकों के 5000 से भी ज्यादा पदों पर निकालीं नौकरियां
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली है। ये रिक्तियां इंग्लिश, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी विषयों में टीजीटी के लिए है। इस भर्ती से सरकारी स्कूलों में 5800 से ज्यादा शिक्षकों के पदों को भरा जाना है। इन रिक्तियों पर dsssbonline.nic.in के जरिए 4 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई रखी गई है।
रिक्तियों का विवरण
टीजीटी (संस्कृत) महिला – 1159
टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029
टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961
टीजीटी (संस्कृत) पुरुष – 866
टीजीटी (उर्दू) महिला – 571
टीजीटी (पंजाबी) महिला – 492
टीजीटी (पंजाबी) पुरुष – 382
टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346
टीजीटी (बंगाली) महिला- 1