प्रयागराज: प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए प्रदेश के कई जिलों की डीएलएड b.ed बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थी 22 जून से लगातार एससीईआरटी लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को अपनी एकजुटता दिखाने के लिए प्रशिक्षित अभ्यर्थी महा धरना देंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए संचालित कोर्स डीएलएड बीटीसी b.ed करने के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी, सीटीईटी ) पास करने के बाद भी वह 2 वर्ष से बेरोजगार हैं। सरकार के पास खाली पद होने के बाद भी वह भर्ती जारी नहीं कर रही है।
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा था कि हमारे पास 51112 पद रिक्त हैं लेकिन उसके बाद 2 वर्ष बीतने के बाद भी कोई भर्ती घोषित नहीं की गई। बेसिक शिक्षा विभाग में हर वर्ष से 1000 से डेढ़ हजार शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं इन पदों को भरने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।
अपनी मांगों को लेकर डीएलएड बीटीसी बीएड प्रशिक्षित पात्र प्रशिक्षक विभिन्न जिलों से आकर लखनऊ में डटे हुए हैं और 28 जून के धरने को प्रशिक्षित ने महा धरना का नाम दिया। प्रशिक्षु का कहना है जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाती उन्हें कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलता वह लखनऊ से नहीं हटेंगे।