वाराणसी: बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और अन्य प्रदेशों में हुए नवा चारों को जानने के लिए जुलाई में वाराणसी में शिक्षाविदों, नवाचारी शिक्षकों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में दूसरी प्रदेश के शिक्षा विद और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख संगठनों व राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा 20 जून को अपने काशी दौरे में बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसका जिक्र किया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि जिले के साथ-साथ प्रदेश के शिक्षण व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन होगा।