लखनऊ : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा देश के 60 लाख एनपीएस कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को ट्विटर अभियान के जरिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों तक पहुंचाया जाएगा। कर्मचारी #restoreoldpension के जरिए ट्विटर पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यह हैशटैग प्रधानमंत्री और अपने अपने राज्य के मुख्यमंत्री को टैग किया जाएगा।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह रावत ने बुधवार को बताया कि पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को पूरी बुलंद आवाज के साथ उठाया जाएगा। 30 जून को देशभर के 60 लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्वीट करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने यूपी के 14 लाख एनपीएस कार्मिकों से अपील की है कि ट्यूटर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।