लखनऊ: नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम और ऑल टीचर्स इंप्लाइज एसोसिएशन पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध में 26 जून को ट्विटर पर अभियान चलाएंगे इसमें प्रदेश में 1300000 पेंशन वहीन कर्मचारी , शिक्षक व अधिकारी दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ट्विटर पर दो हैजटैग ट्रैड कराएंगे।
अटेवा की प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाहन पर यह अभियान देशभर में चलेगा। #RestoreOldPension और #PrivatizationNoSolution ट्रेंड कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश के शिक्षकों व कर्मचारियों का सरकारे शोषण कर रही है। कर्मचारियों में इससे आक्रोश है।
माननीय गढ़ खुद 44 पेंशन ले रहे हैं लेकिन कर्मचारियों को एक भी पेंशन देने से मना किया जा रहा है। सरकार निजी करण पर आमादा है। एनएमओपीएस के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और अटेवा की महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि यूपी का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। यदि सरकार हमारी मां की नहीं पूरी करेगी तो इसका परिणाम मुझे चुनाव में भुगतना पड़ेगा।