लखनऊ: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ( एनएमओपीएस ) के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शनिवार को देश भर के कर्मचारियों ने ट्विटर पर RestoreOldPension और PrivatisationNoSolution अभियान चलाया। पेंशन विहीन कर्मचारियों ने हैशटैग के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा कर उनसे पुरानी पेंशन बहाली और निजी करण रोकने की मांग की।
एनएमओपीएस की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और अटेवा की मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि पूरे देश के लाखों पेंशन विहीन कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों ने पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने और निजी करण को रोकने की मांग की है।
कर्मचारियों ने चुटकी माध्यम से संदेश दिया कि निजी करण समाज के लिए कोढ़ हैं। अपने अभियान में उन सरकारों को भी निशाने पर लिया जिन्होंने चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था और सरकार बनते ही उसे भूल गए हैं। महासचिव स्थितिपज्ञा ने बताया ने बताया कि कुछ ही समय में हैंग टैग ट्रेंड करने लगा और लगाता नंबर एक पर बना रहा यह दर्शाता है कि देश भर में कर्मचारियों को इस विषय को लेकर कितना गुस्सा है? सरकार को यह बात को समझ नहीं होगी।
अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि इस अभियान को सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी सोशल मीडिया का प्रयोग करना सीख गया है वह अपनी बात को मजबूती के साथ जिम्मेदारो तक पहुंचा रहा है। आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने बताया कि शाम तक RestoreOldPension 7.33 लाख ट्विटर के साथ पहले नंबर और PrivatisationNoSolution शीला क्यूट के साथ दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।