लखनऊ । इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पत्र लिखकर बकाया महंगाई भत्ते की किस्तों का एरियर सहित भुगतान कराने की मांग की है। कर्मचारियों को इससे प्रतिमाह 10 हजार से 15 हजार रुपये तक का फायदा होगा। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार ने इसकी अनदेखी की तो उसे आगामी चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा।
इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र और महामंत्री प्रेमचंद्र ने कहा कि भीषण महंगाई के बीच भत्ता रोकने से कर्मचारियों क बजट गड़बड़ा गया है।