लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और बिना वैक्सीनेशन कराए परीक्षा कराने की विरोध में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय समेत सभी जिला मुख्यालयों पर डिजिटल धरना दिया। लखनऊ में धरने का नेतृत्व करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अपने भाई अरुण को सामान्य वर्ग के निर्धन आय वर्ग के कोटे से सिद्धार्थ नगर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर गलत ढंग से नियुक्ति कराई। लल्लू ने कहा कि नौकरी से त्यागपत्र देने से ना अपराध कम हो जाता है और ना ही खत में इसलिए सतीश द्विवेदी को मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करें और के दुरुपयोग व अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं।
173
previous post