प्रयागराज: राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, सहायक अध्यापकों के पदों पर स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होने जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गई है। शिक्षकों की सुविधा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर 6387219859 भी जारी किया है.। इसी नंबर पर व्हाट्सएप भी उपलब्ध है साथ ही ईमेल [email protected] भी उपलब्ध है। आवेदन करते समय स्वयं की मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी का प्रयोग किया जाना है। आवेदन पत्र ऑनलाइन फीस सबमिट होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट Dupsecgtt.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है।
248
previous post