लखनऊ: राजधानी के तमाम स्कूलों में बच्चों की मोहल्ला कक्षाएं शुरू हो गई है। यह कक्षाएं शिक्षक तथा प्रेरणा साथी मिलकर घरों और गांव में चला रहे हैं। मींस बच्चों को पढ़ा रहे हैं किताब भी उपलब्ध करा रहे हैं
बच्चों के लिए अभी स्कूल बंद है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों तक कॉपी किताब पहुंचाने तथा पढ़ाने के लिए प्रत्येक स्कूल में 1010 प्रेरणा साथी रखने का निर्देश दिया था। इन्हीं बच्चों तक किताबें पहुंचाने थी। फुर्सत में बच्चों को पढ़ाना था। काफी संख्या में प्रेरणा साथियो लिए बच्चों के लिए मोहल्ला कक्षाएं शुरू कर दी है। कई गांव में तो प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने जा रहे हैं। प्रेरणा साथी थोड़ी-थोड़ी संख्या में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। कुछ जगहों पर शिक्षक बच्चों से ऑनलाइन मुखातिब हो रहे हैं। जबकि कुछ गांव में वह हफ्ते में 3 दिन जा रहे हैं बच्चों के घरों में ही उन्हें पढ़ाई करा रहे हैं।