नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने पीएचडी, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) राज्य पात्रता परीक्षा (एसईटी) क्वालिफाई उम्मीदवारों के लिए जॉब पोर्टल लॅान्च कर दिया है। अब पीएचडी, नेट और एसईटी परीक्षा क्वालिफाई उम्मीदवारों को नौकरी ढूंढने में आसानी हो जाएगी। इस पोर्टल पर प्रोफाइनल बनाने के बाद विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों का ब्योरा मिल जाएगा।
जिसके बाद उम्मीदवार आसानी से अप्लाई कर पाएंगे। यूजीसी के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस पोर्टल पर उम्मीदवार को विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में उपलब्ध पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी प्रोफाइल बनाना होगी। इसके बाद ही उम्मीदवार जॅाब्स सर्च कर सकते हैं। वहीं इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षण संस्थान भी उम्मीदवारों को सर्च कर सकते हैं। शिक्षण संस्थान भी इस पोर्टल पर जॅाब्स की वैकेंसी निकाल सकते हैं, जिससे उम्मीदवार सीधे अप्लाई कर सकें। इसके अलावा आयोग जॉब्स को अपग्रेड करने और नॉन टीचिंग जॉब्स को भी इस पोर्टल में पोस्ट करने की योजना बना रहा है। नॉन टीचिंग जॉब्स में अकाउंट्स, सिक्योरिटी, हेल्थ, पुस्तकालय सहित अन्य विभाग शामिल हैं। अधिक जानकारी यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।