यूपी के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्रों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षामित्र अब अपनी 11 महीने की संविदा अवधि में मिलने वाला 11 आकस्मिक अवकाश (CL ) कभी भी ले सकेंगे। अभी तक उन्हें हर महीने केवल एक सीरियल लेने की अनुमति है।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने शासनादेश में बदलाव के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शिक्षा मित्रों की उपस्थिति पंजिका का रखरखाव प्रधानाध्यापक करते हैं। प्रावधान में संशोधन होने से वे किसी माह सीएल नहीं लेंगे तो किसी माह जरूरत होने पर ज्यादा दिन का सीएल ले सकेंगे।