लखनऊ: मदरसा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए इस बार करीब 45 हजार छात्रों का प्रमोट किया जाएगा। मदरसा बोर्ड ने सभी बच्चों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। बोर्ड के सेकेंड्री की परीक्षा पहले ही रद्द हो चुकी है। अब सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा भी रद्द होगी। प्रदेश के करीब 16 हजार मदरसों में तहतानिया व फौकानिया की गृह परीक्षाएं भी इस बार नहीं होंगी। इसका प्रस्ताव जल्द ही सरकार के पास भेजा जाएगा। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड के सेकेंडरी ( मुंशी, मौलवी) की परीक्षाएं देने वाले सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पिछली परीक्षाओं के अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड जल्द ही प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। बच्चों को प्रमोट करने के लिए मदरसा बोर्ड ने छात्रों की अर्धवार्षिक व प्री बोर्ड परीक्षा के अंक मंगाए हैं।
97