लखनऊ: विश्व दिव्यांग दिवस ( 3 दिसंबर ) के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के राज्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक अनूप कुमार ने बताया कि इसके लिए 12 विभिन्न श्रेणिया बनाई गई है। पुरस्कार की राशि भी पांच हजार से बढ़ाकर ₹25000 कर दी गई है। पुरस्कारों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन किया जा। इस बाबत विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट http://www.uphwd.gov.in अथवा हेल्पलाइन नंबर 18001801995 से प्राप्त की जा सकती है।
149