प्रयागराज: शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं साक्षरता विभाग की ओर से राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए शिक्षकों से स्वनामांकन के लिए वेब पोर्टल nationalawardstoteacher education.gov.in खोला गया है। आवेदन की तिथि 20 जून तय की गई। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को आवेदन के लिए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि तय समय सीमा के अंदर गाइडलाइंस के अनुसार आवेदन कर देंगे।
214
previous post