प्रयागराज: बेसिक शिक्षा विभाग जिले में स्कूल नहीं जाने वाले 14 साल तक के बच्चों को शारदा पोर्टल के जरिए स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। स्कूलों में प्रवेश के साथ ही इन बच्चों को विशेष पाठ्यक्रम के आधार पर लिखना और पढ़ना सिखाने के साथ उनकी कक्षा तक का पाठ्यक्रम पूरा कराया जाएगा। वंचित बच्चों को चिन्हित कर परिषदीय विद्यालयों में उनकी आयु के अनुसार प्रवेश दिलाया जाएगा। बच्चों को किस स्कूल में कौन सी कक्षा में प्रवेश कराया गया, इसके बारे में शारदा पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी।
बीएसए संजय कुशवाहा का कहना है कि पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले अथवा कभी स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को शारदा कार्यक्रम के तहत उनकी उम्र के अनुसार कक्षा में प्रवेश की व्यवस्था होगी। ऐसी छात्रों को पहले विशेष कक्षाओं में प्रवेश दिला कर उन्हें उनकी कक्षा के अनुरूप ढाला जाएगा।