प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले 2021 की हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नाम, माता पिता के नाम की वर्तनी में सुधार का एक मौका दिया है। बोर्ड की ओर से यह पहल छात्रों एवं माता पिता के नाम में कोई गलती ना रहे इसलिए की गई है। बोर्ड की ओर से वर्तनी में सुधार के लिए वेबसाइट 14 एवं 15 जून को खोली जाएगी। इसके दौरान स्कूल वर्तनी में सुधार कर सकेंगे । यूपी बोर्ड सचिव ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से स्कूल को इस बारे में सूचना देने को कहा गया है।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 2020 की परीक्षा में छात्र छात्राओं के नाम पहली बार अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराए गए थे। दोनों भाषाओं में नाम अपलोड कराए जाने के कारण इसमें कोई वर्तनी की त्रुटि ना रह जाए।