वाराणसी: बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त रह गए करीब 6000 पदों की प्रतीक्षा सूची के जरिए भरने का निर्णय लिया है। 26 जून को प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी इसके तहत जिले में 27 शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। रविवार को वाराणसी दौरे पर आए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर जिले में शिक्षकों की कमी दूर करने की बात कही थी। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि कोरोना काल में कई शिक्षकों की मृत्यु के बाद विद्यालय में पद खाली हुई है। जिले में 27 शिक्षकों की नियुक्ति मिल सकती है। शिक्षकों को विद्यालय ऑनलाइन आवंटित किए जाएंगे।
84