लखनऊ: सीबीएसई बोर्ड के निजी विद्यालयों में 11वीं की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है जबकि यूपी बोर्ड के स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया ही अटकी है। निजी विद्यालयों ने प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर कक्षा 10 के छात्रों को 11वीं में दाखिला देकर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। यूपी बोर्ड के विद्यालयों में 11वीं में दाखिले को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई अस्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं हुई है जबकि दसवीं के छात्रों को 11वीं में प्रोविजनल दाखिले देकर पढ़ाई करानी होती है।
लेकिन इन छात्रों का दाखिला नहीं हो पाया है दरअसल, 10वीं की बोर्ड परीक्षा ना होने के चलते स्कूल अपने स्तर इस बार कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं। ना ही इसके संबंध में बोर्ड ने कोई दिशा निर्देश आया है।