गोरखपुर: कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे परिषदीय स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे। शिक्षक स्कूलों में जाकर बच्चों की ड्रेस, किताब सहित अन्य कार्य देखेंगे। स्कूलों में अभी बच्चों को बुलाने के आदेश नहीं दिए गए हैं। शासन का आदेश मिलने के बाद विभाग ने जिले के 2504 स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को मार्च माह में बंद कर दिया था इसके बाद से छात्र घर में है और शिक्षक 20 अप्रैल से work-from-home के तहत स्कूल नहीं जा रहे हैं। कुछ समय पहले ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई थी लेकिन अब कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं तो बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं।
एक जुलाई से बेसिक शिक्षा विभाग के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल को खोला जाएगा। फिलहाल केवल शिक्षक स्कूल में जाएंगे और बच्चे घर रहेंगे शिक्षक स्कूलों में पहुंचकर ड्रेस किताबें व अन्य कामों को देखेंगे