प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने योगी सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए तैयार किए जा रहे हैं कानूनी मसौदे का समर्थन किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि साधु संत पहले से ही यह मांग करते आएगी कि देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के तहत यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए अगर हिंदू दो बच्चे पैदा करता है, तो दूसरे धर्म के लोग भी दो बच्चे ही पैदा करें। संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि को कानून मिलाकर नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में बड़ा जनसंख्या विस्फोट हो सकता है।
968