प्रयागराज: बेसिक शिक्षा विभाग की 69000 शिक्षक भर्ती के दो चरणों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 5000 से अधिक पद रिक्त हैं। इसके अलावा एसटी श्रेणी के 1133 पद खाली हैं। 23 मार्च को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर रिक्त पदों को एक माह में भरने की बात कही थी। ढाई माह हो चुके हैं और पद खाली पड़े हुए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना कॉल मी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है सरकार से मांग करते हैं कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए उधर 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े एक अन्य मामलों में आरक्षण के मामले को लेकर सरकार की ओर से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग की अंतरिम रिपोर्ट पर जवाब न दिए जाने से अभ्यर्थी परेशान और उन्होंने राष्ट्रपति और राज्यपाल को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। अभ्यर्थियों का दावा है कि ओबीसी वर्ग के 5844 सीटें अनारक्षित वर्ग को दे दी गई है ।
ओबीसी अभ्यर्थी उनके लिए आरक्षित सीटों के सापेक्ष की जाए। राष्ट्रपति और राज्यपाल को लिखने वालों में अंजू गंगवार अभय यादव राजेश चौधरी मनोज प्रजापति मनोज चौरसिया राजेश चौधरी मनोज प्रजापति आदि शामिल है।