प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की सूची शनिवार को जारी हो गई। जबकि 69000 से पहले शुरू हुई 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुर्नमूल्यांकन में सफल 103 अभ्यर्थी अब तक नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इन अभ्यर्थियों का परिणाम 18 सितंबर 2020 को घोषित किया था। हाईकोर्ट ने नियुक्ति के निर्देश दिए थे लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण नियुक्ति नहीं हो पाई। तकरीबन दो दर्जन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका भी दायर कर रखी है।
105
previous post