प्रयागराज: 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर ओबीसी शमशेर सिंह सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के कार्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में 146060 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। सफल अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग से 36624, ओबीसी वर्ग से 84880, एससीवर्ग से 24308, एसटी वर्ग से 270 शामिल थे। 18 मई 2020 को 69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष अनारक्षित 34500, ओबीसी 18630, एससी 14490 व एसटी 1380 की सीटों का निर्धारण किया गया। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी की सीटों पर एमआरसी ( मेरीटोरियस रिजर्व कैंडिडेट ) के तहत प्रतिबंधित कर दिया। ऐसी में ओबीसी अभ्यर्थियों का नुकसान हुआ।
127