लखनऊ: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के राज्य कर्मचारियों की बात 40 दिन का अर्जित अवकाश ( ईएल ) देने की मांग को लेकर सोमवार को ट्विटर पर अभियान चलाया। स्वत: स्फूर्त शिक्षक समूह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री समय शासन प्रशासन को अपनी मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाया। शिक्षकों ने बताया कि उन्हें पहले 48 दिन तक ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलता था। इसको भी अब कम कर दिया गया है। 15 दिन घटाकर शीतकालीन अवकाश के अंतर्गत कर दिया गया है। इसके अलावा 14 दिन का आकस्मिक अवकाश मिलता है।
शिक्षकों ने बताया कि वही ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं चाहिए। वीर राज्य कर्मचारियों की भाग 40 दिन की ईएल की मांग करते हैं कि वह साल भर में कभी भी ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्राइमरी का मास्टर, स्वत: स्फूर्त शिक्षक समूह समेत अन्य संगठनों के बैनर तले शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश को खत्म कर इसकी एवज में 40 दिन का ईएल देने की मांग करते हैं।