प्रयागराज: उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद में प्रदेश में माध्यमिक प्रधानाचार्य के 80 फ़ीसदी रिक्त पदों पर तदर्थ प्रधानाचार्य को तत्काल अध्यादेश लाकर विनियमित करने की मांग की है। साथ ही परिष मैं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए पठन-पठन को प्रभावी बनाने के लिए उत्तरदायित्व बताया है।
परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश शर्मा ने 2013 में विज्ञापित 599 पदों के सापेक्ष मांगे गए पदों का रिकॉर्ड गायब हो जाने पर चिंता और अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि अब चयन बोर्ड के पास 2013 का विज्ञापन निरस्त करने की अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रह गया है। सरकार को सभी तदर्थ प्रधानाचार्य को नियमित कर देना चाहिए।