यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा: 6 घंटे का पेपर, हर जिले में होगा एंट्रेंस टेस्ट
प्रदेशभर के b.ed कॉलेजों में 6 घंटे की दो पालियों में टेस्ट सभी जिलों में होगा। छात्र छत्राओं को टेस्ट के लिए दूसरे जिले में नहीं जाना होगा। एंट्रेंस दो पालियों में तीन 3 -3 घंटे का होगा। पहली पाली में 200 अंकों में सामान्य ज्ञान, हिंदी अंग्रेजी में से कोई एक भाषा से 50 50 सवाल पूछे जाएंगे। दूसरी पाली में 200 अंकों में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता के 50 50 सवाल पूछे जाएंगे।