लखनऊ:यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के लिए आई तीन लाख से अधिक कॉपियां अब रद्दी में जाएंगी। क्योंकि सरकार ने हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की परीक्षा ना लेकर उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला कर लिया है।यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मार्च महीने में ही हाईस्कूल और इंटर की कापियां जिला मुख्यालय पर पहुंच गई थी। इन्हें नगर से बीएन इंटर कॉलेज में स्थित भंडार कक्ष में रखा गया है। इसके लिए बाकायद राम भवन वर्मा प्रभारी बनाए गए हैं। हाईस्कूल के लिए 223442 के कॉपी और 89377 बी कॉपी परीक्षा के लिए आई थी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पहले चरण में आई हुई कॉपियां हैं। बीच में भी और भी कॉपियां आती रहती हैं। कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए सरकार ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द करते हुए परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश दिया है। सरकार ने उनके प्री बोर्ड और कक्षा नौ के अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के अपलोड कराए गए हैं। उसी आधार पर सभी को भी प्रदान किए जाएंगे।अब जबकि हाईस्कूल की परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी ऐसे में परीक्षा के लिए हाईस्कूल की ए और बी की 312819 कापियां बर्बाद हो जाएंगी। क्योंकि इन कॉपियों पर कोडिंग के साथ-साथ तमाम और भी जरूरी चीजें और वर्ष भी अंकित रहते हैं। ऐसे में अब इस साल यह कापियां काम नहीं आएंगीं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह का कहना है कि कॉपियों का क्या करना है ? अभी इस संबंध में कोई निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद के तरफ से प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसा निर्देश होगा उसी तरह काम किया जाएगा। पूरी संभावना है कि परिषद इन कापियों को वापस मंगवायेगा।
123
previous post