प्रयागराज: शिक्षामित्र बचाओ, वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षामित्र रविवार को विधायक नीलम करवरिया से मिले। इस दौरान विधायक को संकल्प पत्र सौंपकर 2017 में किए गए सर प्रदेश सरकार के वादों की याद दिलाई गई शिक्षामित्रों ने कहा कि अब तक 4000 से अधिक शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं लिया है।
जिला महामंत्री जनार्दन पांडे ने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिए तो आगामी 2022 चुनाव में शिक्षामित्र सरकार के बारे में सोचने को मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान 2018 में गठित हाई पावर कमेटी के निर्णय को सार्वजनिक करने अन्य राज्यों की भांति शिक्षामित्रों को समायोजित करने और नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को समायोजित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र पांडे वसीम अहमद सुनील तिवारी संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे।