लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में खाली रहे 6695 पदों पर प्रतीक्षा सूची कि अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। इनमें अनुसूचित जनजाति 1133 रिक्त पद भी शामिल है। परिषद में जिलेवार रिक्त पदों की सूची, चयन सूची और अभ्यर्थियों के लिए जिला आवंटन सूची जारी कर दी है। काउंसलिंग 28 व 29 जून को होगी। नियुक्ति पत्र जारी करने की तिथि अलग से बताई जाएगी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210626_175355.jpg)