लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना में जान गंवाने वाले सभी विभागों के कर्मचारियों के देयकों का तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया है। मृतक आश्रितों को अति शीघ्र नौकरी व पेंशन भी देने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सीएम ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है। एलडीए के मृतक आश्रित कर्मियों के परिजनों की पेंशन व नौकरी रोकने वाले जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में सीएम ने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी मांगी है।एलडीए के मृतक कर्मचारियों तथा इंजीनियरों के परिवारीजनों को नौकरी, पेंशन तथा देयको के भुगतान में विलंब होने की खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 30 तथा 31 मई के अंक में प्रकाशित की गई थी। इस खबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में एलडीए के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने देयकों का भुगतान रोका है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों सहित सभी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि कोरोना के दौरान जिन कर्मचारियों का निधन हुआ है उनके परिवारीजनों को तत्काल पीएफ तथा अन्य बकाय का भुगतान किया जाय। उनकी पत्नी को पेंशन तथा आश्रित बच्चों को अति शीघ्र नौकरी दी जाए।
144