शाहजहांपुर: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष /मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिला।महासंघ ने शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा।धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से लखनऊ खंडपीठ में दाखिल की गयी जनहित याचिका – P.I.L. CIVIL No. – 18888/2020 में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में अवगत कराया कि माननीय न्यायालय द्वारा शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने का आदेश पारित हो चुका है।जिले में उच्च न्यायलय के आदेश के विपरीत शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ कार्य हेतु लगा दी गई है जो कि माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना है।
महासंघ महामंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक विभाग द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है।शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करना जरुरी है जिससे विभागीय कार्यों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार मैथिल, जिला संगठन मंत्री अंकुर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्याय,जिला सहसंगठन मंत्री उपेन्द्र गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी श्रेयश सक्सेना,लावन्य मिश्रा, ददरौल ब्लॉक अध्यक्ष संतोष अवस्थी, भावलखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल सिंह,महानगर अध्यक्ष पूर्णिमा रस्तोगी,कटरा-खुदागंज ब्लॉक संयोजक संतोष सिंह, दुर्गेश यादव पुवायां ब्लॉक संरक्षक अवनि दीक्षित,जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित भटनागर, विनीत गंगवार, आदित्य सिंह समेत तमाम शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
90