प्रतापगढ़। स्कूल बंद करके गायब रहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। बीएसए अमित कुमार ने कालाकांकर विकासखंड की मिडिल स्कूल के वराडी में तैनात शिक्षकों की भूमिका को जांच के लिए बीईओ को निर्देशित किया था। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हेड मास्टर चंद्रमौलेश्वर त्रिपाठी में 11 दिन, शिक्षिका साली मिश्रा 11 दिन और शिक्षिका सुहानी पांडे 3 दिन से गायब है। बीएसए मी शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है।
83
previous post