लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की दस्तक से पहले ही स्कूल कॉलेज बंद हो गए थे अब भी छात्र छात्राओं को विद्यालय नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन ऐसे विकट दौर में भी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का पढ़ाई बाधित नहीं हुई। गर्मी की छुट्टियों से यहां ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। किताबों के बिना बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसीलए शिक्षक छात्रों घर तक पहुंच पुस्तके पहुंचा रहे हैं। अगस्त तक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले हर बच्चों को किताबें मुहैया कराने की तैयारी है।
बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि अब तक 65% किताबों का मुद्रण कराकर जिलों में भेजा जा चुका है हर जिले में किताबें छात्रों को वितरित की जा रही है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, राजकीय, सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल, माध्यमिक विद्यालयों व सहायता प्राप्त, मदरसों में पढ़ने वाली कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक को वह कार्यपुस्तिका का वितरण बेसिक शिक्षा विभाग कराता है। 2021-22 मैं एक करोड़ पचास लाख से अधिक छात्रों को पुस्तकों का वितरण होना है।