प्रयागराज: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) द्वारा निकाली गई प्रदेश के विभिन्न एडेड डिग्री कॉलेजों में कुल 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हो गया है। विज्ञापन संख्या-50 के तहत निकली इस भर्ती में एक से आठ जुलाई तक अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने व त्रुटि सुधारने का मौका दिया गया था। इस समयावधि में आठ हजार अभ्यर्थी बढ़ गए हैं।असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती में इससे पहले पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 87 हजार थी। अब अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर करीब 95 हजार हो गई है।
आयोग आवेदकों का विषयवार निर्धारण करवा रहा है। हर विषय के अलग-अलग आवेदकों की संख्या तय करके लिखित परीक्षा कराने की तैयारी शुरू की जाएगी।उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें कुल 49 विषयों में भर्ती होनी है। पहले ऑनलाइन आवेदन की तारीख 27 मार्च तक थी। लेकिन, बाद में आयोग ने उसे बढ़ाकर 13 अप्रैल तक कर दिया था। उक्त तारीख तक करीब एक लाख 13 हजार आवेदन हुए थे, परंतु 26 हजार के लगभग अभ्यर्थियों के आवेदन गलत थे।
ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क तो जमा कर दिया था, परंतु फार्म नियमानुसार नहीं भरा। इससे उनका आवेदन निरस्त हो गया था। ऐसे अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधारने तथा नए लोगों को आवेदन करने का आयोग ने जुलाई में अतिरिक्त मौका दिया था। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि आठ जुलाई तक हुए आवेदनों की जांच करके उसका विषयवार निर्धारण किया जा रहा है। यह काम पूरा होने के बाद लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।