लखनऊ: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देने के लिए राज्य पोषण मिशन से हो रही स्मार्टफोन की खरीदी टेंडर में हुए विवाद के बाद प्रदेश सरकार ने इसक खरीदी जेम पोर्टल से करने का निर्णय लिया है। सरकार ने ₹9444 की दर से 123398 फोन खरीदने के लिए 11648 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।
दरअसल, अनुपूरक पोषाहार के वितरण में अनाज की खपत का सही आकलन करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पोषण ट्रैकर ऐप का इस्तेमाल करने के आदेश दिए थे। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाने थे।
तकनीकी बिड बाहर हुए एक मोबाइल कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया पर आपत्ति जता दी थी इस मामले की शिकायत सीएमओ और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी की थी। महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह ने भी प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर टेंडर प्रक्रिया रोकने और नए सिरे से टेंडर निकालने को कहा था।
लेकिन विभाग ने उसके आदेश को दरकिनार करते हुए वित्तीय बिग भी खोल दी थी। वही मोबाइल कंपनी में इस मामले में कोर्ट की शरण ले ली थी मामला इतना उलझ गया कि उस टेंडर से अब मोबाइल फोन की खरीदी जल्दी संभव नहीं थी। इसीलिए आप सरकार ने मोबाइल फोन जेम पोर्टल से खरीदने का निर्णय किया है बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने इसके आदेश भी सोमवार को जारी कर दिए।