गोरखपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए सभी सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) को टैबलेट दिए गए हैं। इस कार्य के लिए पहले डीपीओ (जिला कार्यक्रम अधिकारी) को ट्रेनिंग दी गई। अब सीडीपीओ और सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दी जा रही है।
शासन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाए। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को चुना गया है। इसके लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि सीडीपीओ की ट्रेनिंग हो रही है। जल्दी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों का आधार बनाया जाएगा।